बस्ती। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमएस स्कूल के सभी शाखाओं पर ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के ए ब्लॉक पर अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे ऑनलाइन जूम ऐप से जुड़ कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बच्चों ने आनलइान लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अनमोल गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता, सिद्धि श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, ओसी श्रीवास्तव ,शरद पांडे ,दिव्यांशी पांडे ,प्रियांशी पांडे, नियति उपाध्याय,हॄदयांश,आकांक्षा पाल ,आरोही पाल, शिवानी सिंह ने नृत्य प्रस्तुत किया आदित्य शुक्ला, चित्रांश गुप्ता, विनायक ,जानवी त्रिपाठी, आयुष चौहान, हंसिका वरुण, प्रज्वल ,तन्वी पांडेय,आहुति शुक्ल,अद्विक सोनी, आर्य त्रिपाठी,आदित्य द्विवेदी, ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्रवीण उपाध्याय, प्राप्ति,अडिवैत अभय चौधरी आदि बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अध्यक्ष एसपी शुक्ला ने संबोधित करते कहा जिले का पहला विद्यालय है जो स्वतंत्र दिवस पर कार्यक्रम ऑनलाइन लाइव आयोजित किया एवं बच्चों को देशभक्ति के लिए जागरूक किया। प्रबंधक अनूप खरे ने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई दी । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर सोनिल मिश्रा, सुषमा श्रीवास्तव ,संध्या त्रिपाठी ,विमला सिंह, स्मिता अस्थाना ,अंशुमन श्रीवास्तव, तूलिका श्रीवास्तव, अर्जुन बरनवाल, मनीष वर्मा ,अपूर्वात्रिपाठी ,वेद प्रकाश उपाध्याय, पूनम यादव, हर्षिता यादव ,श्रीराम यादव ,सूरज श्रीवास्तव, शशि कला सिंह, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
सीएमएस में जश्न-ए-आजादी पर लहराया तिरंगा,आनलइान बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम