बस्ती। डीएम सौम्या अग्रवाल ने होली सहित अन्य पर्वो, त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने हेतु निर्देशित किया है।
एसपी, सीएमओ, सभी एडीएम, जेल, शिक्षा, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को भेजे गए पत्र में उन्होने शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार का जुलूस निकालना, कार्यक्रम आयोजित करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए, सभी मास्क लगाए तथा कार्यक्रम स्थल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की जाए।