27 साल बाद फर्जी शिक्षक बर्खास्त ,मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

 बस्ती। परिषदीय विद्यालय में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक का खुलासा हुआ है। पे-रोल मॉड्यूल की मदद से पकड़ में आया फर्जी शिक्षक वर्तमान समय में जिले के बहादुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली में सहायक अध्यापक पर कार्यरत था। उसने आजमगढ़ में कार्यरत सहायक अध्यापक के नाम व प्रमाण पत्र पर 1994 में नौकरी हासिल कर लिया।



बीएसए जगदीश शुक्ल ने फर्जी शिक्षक राधेश्याम राम को बर्खास्त कर दिया है। और वेतन रिकवरी व मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार पे-रोल माड्यूल पर डाटा फीडिंग के दौरान असली शिक्षक राधेश्याम राम ने अपना नाम बस्ती में प्रदर्शित होने पर फर्जीवाड़े की संदेह होने पर आजमगढ़ के कोयलसा ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल कोदौय मोलनापुर में कार्यरत राधेश्याम राम पुत्र सिंगार राम ने शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनके नाम व अभिलेखों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो बस्ती जिले में फर्जी तरीके से कोई 1994 से नौकरी कर रहा है। बीएसए ने शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच के टीम बना दिया । और जिले के बहादुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली में कार्यरत सहायक अध्यापक राधेश्याम नाम का सेवा में दर्ज पते का पुलिस वैरीफिकेशन कराया गया। इसमें उसने बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक के भउवापार का पता दे रखा था। जांच में इस पते पर उस नाम का कोई नहीं मिली। जांच में फर्जी प्रमाण पत्रो के आधार पर नौकरी हासिल करने की पुष्टि होने पर बीएसए जगदीश प्रसाद ने सेवा समाप्त कर मुकदमा दर्ज करने व रिकवरी का आदेश जारी किया है।