बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले के प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख पद पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होगा। नामांकन - 17 और18 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जांच 19 से 20 को नामांकन पत्रों की वापसी और चिन्ह आवंटन 21 अप्रैल को और मतगणना दो मई को होगी।
अधिसूचना जारी होने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों, जुलूस व धरना प्रदर्शन रोक लगा दी गई है। जिला पंशासन ने चुनाव कराने के लिए 18 रिटनिँंग मजिस्ट्रेट, 18 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट जबकि 180 सहायक रिटर्निंग आफिसरों की तैनाती कर दी है। इनका पहला प्रशिक्षण भी 25 मार्च को जिला प्रशासन ने करा दिया है। पंचायत चुनाव की शासन ने हरी झंडी दे दी तो प्रशासनिक अमला चुनाव मोड में आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सौम्या अग्रवाल ने चुनाव को लेकर जहां तंत्र सक्रिय कर दिया है। वहीं, चुनाव ड्यूटी में लगाए गए सभी मजिस्ट्रेटों को क्षेत्रवार भ्रमण कर स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश सभी को दिए गए हैं।