जांच पूरी, निलबंति दारोगा के खिलाफ मिले कई सुबूत

 

बस्ती । युवती को अश्लील मैसेज भेजने और विरोध किए जाने पर परिवार समेत उत्पीड़न किए जाने के मामले में चल रही जांच पूरी हो गई है। गुरुवार को जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। रिपोर्ट में दारोगा के खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिलने का जिक्र है और दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। मामले में 13 अन्य पुलिस व राजस्वकर्मी भी आरोपित हैं।


पुलिसिया उत्पीड़न की कहानी संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग में नाराजगी जताते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। 20 मार्च को एडीजी अखिल कुमार, बस्ती के मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आइजी अनिल कुमार राय और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की कमेटी बनाकर युवती के आरोपों की जांच शुरू की गई। टीम गांव गई और कई लोगों से बयान लिए। 21 मार्च को पुलिसकर्मियों से बयान लिया गया और 22 मार्च को दारोगा को कोर्ट में में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में बस्ती के एसपी हेमराज मीणा और एएसपी एएसपी रवींद्र सिंह पहले ही हटाकर मुख्यालय में संबद्ध किए जा चुके हैं।

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि अब तक की जांच युवती के आरोप और दीपक सिंह की संलिप्तता पर फोकस थी। जांच रिपोर्ट गोपनीय है। हां यह जरूर है कि पर्याप्त सबूत पाए जाने पर ही दारोगा दीपक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई। अन्य आरोपितों के खिलाफ विवेचक जांच करेंगे। जांच प्रभावित न हो, इसलिए नामजद पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। जांच में किसी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा। सबका पक्ष सुना जाएगा। महिला आयोग से सुर्खियों में आया मामला

युवती ने दारोगा दीपक सिंह के खिलाफ अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने और विरोध करने पर परिवार पर आठ झूठे मुकदमे दर्ज करने की शिकायत की थी। भाभी, बहन, दादी और भाई पर हुए जुल्म की दास्तां बयां की थी। इस मामले में जांच के बाद दारोगा को केवल प्रतिकूल प्रविष्टि देने पर युवती राज्य महिला आयोग गई और वहां से मामला सुर्खियों में आया। सीओ खलीलाबाद करेंगे युवती के दर्ज कराए मुकदमे की विवेचना दारोगा दीपक सिंह के उत्पीड़न की शिकार युवती की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना खलीलाबाद के सीओ अंशुमान मिश्र करेंगे। आइजी अनिल कुमार राय ने बुधवार को संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ को इस संबंध में पत्र भेजा था। कोतवाली थाना में दर्ज मुकदमे में जांच की निष्पक्षता पर दोनों पक्ष सवाल उठा रहे थे। एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि बस्ती की युवती के दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना सीओ खलीलाबाद करेंगे