बस्ती ।गौर के तरैनी गांव की झाडि़यों में मिले युवक के शव की पहचान के बाद लखनऊ निवासी उसके प्रापर्टी डीलर साथी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की मां ने आरोप लगाया है कि प्रापर्टी डीलर उनके बेटे को लेकर आया था, उसी ने हत्या कर शव फेंका है।
22 मार्च को तरैनी में युवक का शव मिला था, जिसके दोनों हाथ कटे हुए थे। तीन दिन के बाद शव की पहचान राहुल यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव मूल निवासी बगहीकुटी थाना पटहेरवा, कुशीनगर के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर पहुंची मां मीना देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार वह कई वर्षों से अपने बच्चों के साथ गोमती नगर के विभूति खंड में रह रहीं हैं। पति की मौत हो चुकी है। राहुल अपने दोस्त महेश यादव के साथ प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। 16 मार्च को राहुल महेश के साथ घर से निकला था। 24 मार्च को उसका शव मिलने की सूचना आई। मीना देवी ने आरोप लगाया कि महेश उनकी बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था। उसी ने राहुल की हत्या कर शव फेंक दिया। मौके पर मिली कार भी उनकी नहीं है। गौर थाना पुलिस महेश यादव पुत्र अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।