बुधवार को गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पन्द्रह वर्षीय किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है। इस कारण 22 मार्च को उसकी मां सेहरिया गांव के रहने वाले तांत्रिक के पास ले गई। तांत्रिक ने कहा कि दो दिन झाड़-फूंक के बाद ठीक हो जाएगी और एक कमरे में बंद कर दिया। लगातार दो दिन तक नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
तीसरे दिन किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली तो उसकी मां घबरा उठी। उसने इसकी सूचना बभनान पुलिस चौकी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता की हालत नाजुक देखते हुए उसे थाने ले गई। वहां से सीएचसी गौर पहुंचाया। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व प्रभारी थानाध्यक्ष गौर जेपी पाण्डेय ने मौका मुआयना किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।