कोविड कंट्रोल सेंटर शुरू अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

बस्ती। होली सहित अन्य त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा कोविड संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने का डीएम सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है। विकास भवन में भी एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का संचालन की शुरूआत करते हुए उन्होंने कोविड-19 के संबंध में प्रतिदिन सैंपलिंग एवं घर-घर जाकर सर्विलांस करने के लिए डीडीओ अजीत श्रीवास्तव के साथ एसीएमओ डाॅ. सीएल कन्नौजिया को दायित्व सौंपा।


जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. विवेक, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल तथा सभी एसडीएम तथा एमओआईसी इस कार्य में सहयोग करेंगे। नमूनों का टेस्ट कराने तथा इसकी मानीटरिंग के लिए अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता तथा डब्लूएचओ के एसएमओ डाॅ. स्नेहिल को दायित्व सौपा गया है। कोविड-19 से संक्रमित के कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए डाॅ. सीएल कन्नौजिया, कमलेश कुमार सोनी, विनय तथा सीओ आलोक प्रसाद को जिम्मेदारी दी गयी है। कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को रेफर करने के लिए डाॅ. उमेश, संजेश श्रीवास्तव तथा सीओ आलोक प्रसाद तथा सहायक डाॅ. स्मिता को जिम्मेदारी दी गयी है। कोविड हास्पिटलस की मानीटरिंग तथा मरीजो से फीडबैक प्राप्त करने के लिए एसीएमओ डाॅ. फखरेयार हुसैन तथा आनन्द गौरव शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है। 102, 108 एंबुलेंस के संचालन के लिए डाॅ. राकेश मणि, राकेश पांडेय नोडल होंगे। प्रत्येक शनिवार, रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान की मानीटरिंग के लिए डीपीआरओ विनय कुमार तथा एलबीसी राधेश्याम नोडल होंगे। कोविड मरीज के भर्ती होने तथा डिस्चार्ज होने का सही समय कोविड पोर्टल पर डाटा अपडेट करने की जिम्मेदारी डाॅ. उमेश तथा संजेश को दी गयी है। कोविड केयर फैसेलिटी में सफाई तथा भोजन व्यवस्था के लिए एसीएमओ डाॅ. फखरेयार हुसैन तथा आनन्द गौरव शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है। शासन एवं उच्चाधिकारियों को रिपोर्टिंग के लिए अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता तथा सादुल्ला खान को दायित्व दिया गया है।