डीएम सौम्या अग्रवाल जारी किया पंचायत चुनाव का समय सारिणी

 

 बस्ती। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एंव जिला पंचायत सदस्यों के पद पर सामान्य निर्वाचन कराए जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी समय सारिणी की घोषणा कर दी है। कहा कि इस निर्वाचन में समयसारिणी के बीच पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे एवं निर्धारित समयसारिणी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


डीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव चौथे चरण में होगा। कार्यक्रम के अनुसार 17 एवं 18 अप्रैल सुबह आठ से अपरान्ह पांच बजे तक नामांकन किया जायेगा। नामांकन पत्रों की जांच 19 एवं 20 अप्रैल को पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। उम्मीदवार 21 अप्रैल को पूर्वान्ह आठ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को ही अपरान्ह तीन बजे से प्रतीक चिन्होंं का आवंटन किया जाएगा। आवश्यकता होने पर 29 अप्रैल 2021 को सुबह सात से अपरान्ह छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतगणना दो मई 2021 को पूर्वान्ह आठ बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की अधिसूचना निर्गत करते हुए बताया कि समस्त निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने विकास खंड की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना 27 मार्च को निर्गत करेंगे एवं उसकी प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिले को प्रेषित करेंगे। सभी निर्वाचन अधिकारी व बीडीओ आमजन की जानकारी के लिए निर्वाचन कार्यक्रम को निर्वाचन क्षेत्रवार आरक्षण विवरण के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायतों में मुनादी कराएंगे तथा इसकी सूचना सार्वजनिक जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं तहसील कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित भी कराएंगे। यह सामान्य निर्वाचन उप्र पंचायत राज्य नियमावली 1994 के अनुसार संपन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किए जाने की तिथि यानी 27 मार्च से ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारंभ कर दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों का दाखिला, उनकी जांच, पर्चा वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों का दाखिला, उनकी जांच करना, उम्मीदवारी वापस लेना तथा चुनाव चिन्ह प्रतीक आवंटन का कार्य जिला मुख्यालय पर होगा। बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मतों की गणना व निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित ब्लाक के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना ब्लाक के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जाएगी तथा परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर की जाएगी।