बस्ती। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना से 29 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें मुम्बई से आने वाले आठ यात्री शामिल हैं। आठ यात्रियों में सात सिद्धार्थनगर व एक बस्ती जिले का है। कोरोना मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
नगरीय स्वास्थ्य के नोडल ऑफिसर डॉ. एके कुशवाहा ने बताया कि मुम्बई से आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच की जा रही है। शुक्रवार को जांच में आठ यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसमें एक बस्ती का व सात पड़ोसी जिले सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। मरीजों की सूचना सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है। संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसके अलावा रोडवेज पर भी जांच कराई जा रही है। दोपहर तक एक सौ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी थी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि जो अन्य लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें शहर के एक मार्ट का युवक, सिविल लाइन का एक युवक, दुबौलिया ब्लॉक के सांडपुर की महिला, कलवारी का एक युवक, सदर ब्लॉक के कुम्हिया की बुजुर्ग महिला, टीबी अस्पताल में इलाज कराने आई महिला, सल्टौआ ब्लॉक के महुआ डाबर का एक बुजुर्ग, भितारी पचानू की एक महिला, रुधौली ब्लॉक के भिटवा माफी का बुजुर्ग, पिकौरा का एक व्यक्ति, बनघुसरा का एक युवक, मझौवा बैकुंठ की एक महिला, अमौली हर्दिया का एक युवक, खोरिया बनकटी का एक युवक, सजनाखोर का एक युवक, गौरा रोहरा, कुदरहा का युवक, झुगिया गोविंदपारा दुबौलिया की एक महिला, बहादुर ब्लॉक के दुबखरा का युवक कोरोना संक्रमित मिला है।
उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। इसके लिए हर ब्लॉक में टीम सक्रिय है। जो भी एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाया जा रहा है, उसे अस्पताल या होम आईसोलेशन में रखा जा रहा है